रोहित सोनी
उरई। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली उरई पुलिस के फैक्ट्री एरिया के इंचार्ज जितेंद्रसिंह द्वारा 02 अभियुक्त गणों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। पकड़े गए चोरों के पास से 01 अदद स्विच बॉक्स सर्किट ब्रेकर, 01 अदद स्टार्टर आदि मार बरामद कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए अभियुक्तगणों में आसाहाद शेख पुत्र आसालु द्दीन शेख निवासी वार्ड न. 2 पंचायत नवादा थाना पाकुड नवादा, मनिरामपुर, झारखण्ड हाल पता मोहल्ला रामकुंड उरई थाना कोतवाली उरई जिला जालौन तथा दूसरा मासाहूर शेख पुत्र मोहमोद शेख निवासी वार्ड न. 01 पंचायत नवादा थाना पाकुड नवादा, मनिरामपुर, झारखण्ड हाल पता मोहल्ला रामकुंड उरई थाना कोतवाली उरई जिला जालौन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
परिचय फोटो ।।
