संवाददाता गौतम सिंह यादव
निगोहा , लखनऊ । शनिवार को थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पंजीकृत और न्यायालय से वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । निगोहा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी ने फरार वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए टीम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए फरार वारंटी विनोद कुमार सोनी निवासी निगोहा जो लगभग 6 वर्ष पूर्व से एक्सीडेंट के मामले से फरार चल रहा था । बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 279 और 338 के तहत मुकदमा पंजीकृत है । पुलिस टीम ने शनिवार को अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया है , जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



