पुरवा-उन्नाव
तीनों विकास खण्डों में जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
स्थानीय निकाय के एम एल सी चुनावों में लखनऊ उन्नाव विधान परिषद सदस्य हेतु मतदान शनिवार को सम्पन्न हुआ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के तीनों विकास खण्डों पुरवा, असोहा व हिलौली में सकुशल मतदान हुआ। असोहा में अधिकृत 144 में से 143 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पुरवा में 136 में से 135 और हिलौली में 151 में से 150 मत पड़े। हिलौली में नगर पंचायत मौरावां व पुरवा विकास खण्ड परिसर में नगर पंचायत पुरवा के चेयरमैन व सदस्यों ने अपना मतदान किया जबकि सभी विकास खण्डों के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना मतदान किया। विधायक अनिल सिंह ने अपने गृह ब्लाक में मतदान किया। पुरवा में चेयरमैन रेनू गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी, हिलौली में ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित, मौरावां चेयरमैन सियावती शुक्ला, उनके पुत्र सभासद नवनीत शुक्ला, असोहा में ब्लाक प्रमुख बीतेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिण्टू ने मतदान किया। सुबह से ही स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा। आपको अवगत करा दें कि सत्ताधारी दल भाजपा ने अपना प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान को बनाया था जबकि समाजवादी पार्टी ने निवर्तमान एम एल सी सुनील सिंह साजन को अपना प्रत्याशी बनाया।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव।
