लखनऊ!एस0 के0 डी0 एकेडमी के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चे प्रत्येक शनिवार को विभिन्न एक्टिविटी का प्रदर्षन करते हैं जिसको करने से बच्चों को रोजमर्रा की पढ़ाई से हटकर कुछ नया करने का अवसर मिलता है और वो अत्यंत उत्साह से करते हैं। आज भी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने फन-विथ क्ले व फिंगर आर्ट जैसी एक्टिविटी में जोर शोर से हिस्सा लिया। जिसमें बच्चों ने अपनी उंगलियों से तस्वीर बनाई उसमें रंग भरे। छोटे बच्चों ने क्ले के माध्यम से तरह-तरह के खिलौने बनाये एवं प्रदर्शन किया। बच्चों ने जागरूकता का परिचय दिया एवं आपातकालीन स्थिति में मदद करने का भाव भी प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह से विभिन्न एक्टिविटी करवाते रहने से बच्चों का बेहतर विकास होता है एवं सोचने की क्षमता बढ़ती है।
