पीड़ित भतीजे ने जानकारी होने पर की कृष्णा नगर में नामजद लिखित शिकायत , मुकदमा दर्ज |
आलमबाग |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपने चाचा चाची व बुआ पर सड़क हादसे में माता पिता की मौत होने जाने के बाद एटीएम द्वारा उनके खाते से लाखों रुपए की नकदी व घर के कागजात चोरी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के रूस्तम विहार बस्ती, 3 नंम्बर बगिया, नादरगंज, मानसनगर में रहने वाले युवक अर्पित सिंह पुत्र स्व अरविन्द सिंह ने बताया कि उसके पिता एक स्कूल संचालक थे बीते 9 जून को पिताअरविन्द सिंह व माता अर्चना सिंह कार से पैतृक गाँव औरैया जाते समय कन्नौज में कार दुर्घटना हुई थी इस हादसे में पिता की मौत मौके पर ही हो गई थी और माँ की हालत गंभीर थी जिनका इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गया था | वहीं पीड़ित युवक का आरोप है कि कन्नौज पुलिस ने उसके मृतक पिता अरविन्द सिंह का मोबाइल, पर्स व एटीएम उसके चाचा पूते को दे दिया था। चाचा पूते उसके पिता के एटीएम में जमा लगभग साठ हजार रुपए जालसाजी कर पेटीएम द्वारा खाते से निकाल लिया और मोबाइल फोन भी हड़प लिया। पीड़ित युवक के का कहना था कि रूस्तम विहार घर की चाभी रूकने के लिये चाचा पूते ने ली थी और घर पर चाची आरती, फूफा दाताराम, बुआ बबली रूके थे। माता की मृत्यु लखनऊ में होने के पश्चात् मृतक माता के अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गाँव जिला औरैया लिये ले गया
चाचा-चाची ने दूसरी गाड़ी से आने की बात कह लखनऊ में ही रुक गए थे और इस अवसर का लाभ उठाकर घर में रखा लगभग दो लाख रुपये नगद, माता के जेवरात, घर व प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है | जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने जब अपने चाचा चाची से जानकारी माँगा तो धमकी देने लगे | पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
