खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोलागोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी के ऐतिहासिक मेला चैती के तृतीय दिवस सांस्कृतिक मंच पर मनोहारी कला केन्द्र द्वारा सुंदर झाकियों की प्रस्तुति के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मोहमदी चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष मुन्नूलाल कनौजिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि राकेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ,कालिका प्रसाद मौर्य एड. ,सुरेश गिरि एड. ,अनूप वर्मा महामंत्री बार एसोसिएशन ,विमल श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, राकेश त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन, राम कुमार गौतम पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, विवेक अवस्थी पूर्व सयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन लखीमपुर, विमलेश त्रिवेदी एड. ,डी जी बाजपेयी एड.रमाकांत द्विवेदी एड.,ललित मोहन मिश्रा कार्यालय प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मनोहारी कला केंद्र के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर एवं सोनू पागल के निर्देशन में कलाकारों ने गणेश वंदना से की-सोनू पागल, पियूष जोसी, सुरीली सिंह, छोटी नटराज और निहाल गुप्ता ने भगवान गणेश का स्वरूप रखकर- सुखकर्ता, दुखहर्ता, और मेरे घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो ,गणपति गनेश मनायो मोरी देवा पर
गणेश नू मनाओ भक्ति गीत की प्रस्तुति पर मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसके साथ श्रीराम दरवार की प्रस्तुति में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी चार वानरों सहित आकर ,” रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी ,जय जय जय बजरंग बली,
जो भी दिल से पुकारे तुझको उसकी विपदा पल में टली- जय जय जय- बजरंग बली।
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे दिल के नगीने सेअपनी मनोहारी प्रस्तुति दी
राधा कृष्ण की रासलीला, मयूर नृत्य का मनमोहक दृश्य में दो सखी, दो सखा, राधा कृष्ण, छोटी किशोरी ने मनमोहक प्रस्तुति दी तथा
वृंदावन जाउंगी सखी वृंदावन जाउंगी , मेरे उठे विरह की पीर सखी वृंदावन जाउंगी, सांवरे पे मेरा दिल आ गया पर सुरीली सिंह सीतापुरी ने मनोहारी छटा बिखेरी।
श्री राधा रानी की एंट्री हुई जिसमें राधा का रोल प्रिया ने, और कृष्ण का टिंकू ने अभिनय किया। जिसमें राधा जी कृष्ण को बुला रही है और श्रीकृष्ण जी राधा जी को बांसुरी बजाना सिखा रहे हैं।
सखी सपने में अनोखी बात हो गई, सांवरे से मेरी मुलाकात हो गई।
शंकर जी की झांकी जिगर जायसवाल और रूद्र ने प्रस्तुत की।
कलाकारों ने सती वियोग का प्रसंग दर्शकों को दिखाया, रूद्र शर्मा ने महाकाल,अनिरुध ने भगवान शिव, अनुराधा जायसवाल ने पार्वती की प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बाजाने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर माँ अन्नपूर्णा रसोई संचालक गौरव ज्ञान त्रिपाठी, कमला मेमोरियल प्रधानाचार्य नीरज दीक्षित, डी पी श्रीवास्तव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय बाजपेयी, किसान मोर्चा संयोजक विकास मिश्रा, अविनाश गुप्ता, सभासद नानक चन्द्र वर्मा, इजरान अहमद, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी टीटू,नेता रियाजुद्दीन, राजेश कुमार वर्मा, दानिश राईन ,सुरेश जायसवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ऐतिहासिक चैती मेला में आज-
दिनांक 08.04.2025 को ऐतिहासिक मेला चैती के सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि आठ बजे से।
