तीन लोगो की बिगड़ी तबीयत
बोल्ट टूटने से अमोनिया का रिसाव से हुई घटना
छिबरामऊ, । कोल्ड स्टोरेज में अचानक गैस लाइन का बोल्ट टूट गया। अमोनिया गैस की चपेट में आने से इंजीनियर व दो आपरेटर की हालत बिगड़ गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। तीनों को 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना सौरिख के गांव कांकरकुई निवासी 45 वर्षीय सुधीर कुमार पांडेय गांव ब्राहिमपुर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। कोल्ड में गांव सरायभागमल निवासी 40 वर्षीय विवेक अवस्थी व कुंवरपुर बनवारी निवासी 25 वर्षीय ओम कुमार पांडेय आपरेटर के पद पर कार्य करते हैं। सोमवार को सिलिंडर लगाते समय अचानक गैस पाइप लाइन का बोल्ट टूट गया। इससे अमोनिया का रिसाव होने लगा।तीनों कर्मी अमोनिया की चपेट में आने से हालत बिगड़ गई। परिसर में मौजूद लोग भयभीत हो गए। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और गैस के रिसाव को रोकने का प्रयास किया। कर्मियों ने मरम्मत कराई। तीनों कर्मचारियों को 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती इंजीनियर सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि बोल्ट टूटने से अमोनिया का रिसाव हो गया था।