समारोह कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगो ने लिया हिस्सा।
लखनऊ: लखनऊ के गांधी भवन सभागार में राष्ट्रवादी विकास पार्टी तथा इसके सहयोगी संगठन कायस्था डॉट कॉम एक किरण फाउंडेशन एवं कायस्था फाउंडेशन आनिभा के संयुक्त प्रयास से होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में भारी संख्या में उत्तर प्रदेश राजस्थान तथा बिहार से कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव के द्वारा की गई। कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी विकास पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव आईआरएस पूर्व प्रधान आयुक्त भारत सरकार रहे जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन ब्रिगेडियर अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं प्रदेश अध्यक्ष ब्रिगेडियर डॉक्टर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा किरन फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती किरन श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा गणमान्य नागरिकों के द्वारा माता दुर्गा एवं श्री चित्रगुप्त महाराज जी के चित्र पर फूल माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में भोला बाबा म्यूजिकल इंटरटेनमेंट के बैनर तले मुंबई से आए कलाकारों ने अपने भव्य मनोहारी गीत संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दीया। राष्ट्रवादी विकास पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों विजय कुमार भारती पिपराइच, रजनीकांत श्रीवास्तव देवरिया सदर , आशीष श्रीवास्तव जौनपुर सदर, कमलेश मिश्रा मझवां मिर्जापुर, सुरेंद्र कुमार पुरवा उन्नाव, श्रीमती रतन श्रीवास्तव प्रयागराज उत्तरी, तन्मय श्रीवास्तव उन्नाव ,सुमित श्रीवास्तव तिलहर शाहजहांपुर, को मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले नगर पंचायत चुनाव में पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक नगर पंचायत में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशियों से आवाहन किया कि वह आज ही से अपने अपने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी चालू कर दे। कार्यक्रम को सभी गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया एवं कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक जिले स्तर पर किया जाना चाहिए ।
