Breaking News

100 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 

रायबरेली – उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने ब्लाक दीनशाहगौरा के किशोरी बलरामपुर, गदागंज में विकास खण्ड डलमऊ, दीनशाहगौरा जगतपुर, रोहनियां, ऊँचाहार में महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत कुल लागत 3 करोड़ 3 लाख से अधिक की लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं कुल लागत 2 करोड़ 92 लाख से अधिक की लागत की 60 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार बिना किसी भेद भाव के समाज के सभी वर्गो का सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के मूल मंत्र पर सर्वांर्गीण विकास कर रही है। देश व प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा है तथा बिजली आदि भी सभी ग्रामीण क्षेत्रो में पहुॅचायी गयी है। सरकार द्वारा संचालित लाभ परक योजनाओं का लाभ ग्रामीण व आम जनमानस तक पहुँचाया गया है। सरकार द्वारा किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत उनके खातों में धनराशि प्रेषित की गयी है। उज्जवला योजना गोल्डन कार्ड आदि योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंतिम छोड़ पर बैठे व्यक्ति के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही सबका साथ, सबका विश्वास सबका विकास के मूलमंत्र पर चलकर प्रदेश व समाज को निरंतर विकास की ओर बढ़ रही है।मा0 मंत्री मोती सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की प्रातीकात्मक चाभी वितरण करने के साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन के चयनित समूहों, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण द्वारा ट्राईसाइकिल, श्रवण यत्र आदि सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रशस्ति पत्र वितरण किया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, पीडी प्रेमचन्द पटेल, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित बड़ी में आमजनमानस उपस्थित रहे।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!