कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र मे रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने रिस्तेदार पर ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नामजद लिखित शिकायत की है।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कारवाई मे जुटी हुई है।
कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक नवविवाहिता युवती ने अपने चाचा के दामाद गोमती नगर निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनू पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है कि विगत एक वर्षो से आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा और कहना न मानने पर बदनाम कर देने कि धमकी दे रहा है यहा तक कि उसके शैक्षिक व अन्य दस्तावेजो की मूल प्रति भी उसके घर से उठा ले गया।बीते नवम्बर माह मे उसकी शादी रोहित से हुआ है लेकिन आरोपी के हरकतो के कारण उसे अपने मायके मे रहना पड रहा है।पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है।
