Breaking News

अधिवक्ता को जानमाल की मिली धमकी मुकदमा हुआ दर्ज

 

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

मोहनलालगंज,लखनऊ। अधिवक्ता को अज्ञात व्यक्ति ने दी जान-माल की धमकी , सुरेंद्र जायसवाल पुत्र रामकृष्ण जायसवाल निवासी कनकहा मोहनलालगंज तहसील में पेशे से अधिवक्ता है और तहसील में ही काफी सालो से प्रैक्टिस कर रहे है 4 दिन पूर्व सताना पत्नी श्यामलाल द्वारा देवतादीन पुत्र अज्ञात निवासी सिर्स के हक में एक मुख्तारनामा अधिवक्ता द्वारा निष्पादित कराया गया , तथा उसी दिन भगवान देई द्वारा अपने पति देवतादीन के हक में एक मुख्तारनामा निष्पादित कराया रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा आई०डी० की फोटो कॉपी वापस नहीं की गई , मुख्तारनामा निष्पादित होने के बाद देवता दिन अभिलेख अपने साथ ले गया , 2 अप्रैल को 3:38 दोपहर अधिवक्ता के मोबाइल पर फोन 9455610062 आता है और आईडी की कॉपी और मोबाइल नंबर गलत होने की बात कहकर अधिवक्ता के साथ गाली गलौज करता है और उसे जानमाल की धमकी देता है कि यदि वह शाम तक पूरा पैसा वापस नहीं करेगा तो अधिवक्ता के जानमाल को नुकसान पहुंचाएगा , अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!