सचेंडी थाने में पिछले तीन साल से तैनात थे
कानपुर,। सचेंडी थाना परिसर में रविवार देर रात दारोगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आनन-फानन में साथी कर्मचारी उन्हें एलएलआर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों ने स्वजन को मामले की जानकारी दी तो कोहराम मच गया।मूलरूप से औरैया अछल्दा के मोहम्मदाबाद गांव निवासी 55 वर्षीय जयवीर सिंह बीते वर्ष दीवान से दारोगा पद पर पदोन्नत हुए थे। वह सचेंडी थाने में पिछले तीन साल से तैनात थे।दारोगा जय वीर सिंह के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा राहुल भी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर झांसी जनपद में तैनात है। वही छोटा बेटा अंकित भी पुलिस की तैयारी कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को अंकित का बरीक्षा कार्यक्रम था। जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी। वहीं मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया।