Breaking News

पत्नी ने शराब पीने से रोका, पति ने पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट

बहराइच। शराब पीने से रोकने पर बौखलाए पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का मायका श्रावस्ती जिले में था। आरोपित पति घटना के बाद से फरार है।श्रावस्ती के गिलौला इलाके के चेतिया मुरार निवासी कंधई ने 38 वर्षीय सुमन का विवाह 13 वर्ष पहले डीहा निवासी संतराम के साथ किया था। शादी के बाद दोनों के चार बच्चे भी है। संतराम के पास जमीन जायदाद नहीं है। इसके बावजूद वह शराब पीने का आदि है।आए दिन इस बात को लेकर दंपति में विवाद होता रहता था। इससे आजिज होकर सुमन कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी। एक सप्ताह पूर्व परिवारजन ने समझाकर उसे फिर पति के पास भेज दिया। मंगलवार की देर रात संतराम ने फिर शराब पीना शुरू किया तो पत्नी ने विरोध किया। दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही।इससे नाराज पति ने लाठी से पीट-पीट कर सुमन को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया।बच्चों के राेने की आवाज सुनकर जब आस-पास के लोग घर में दाखिल हुए तो महिला का खून से लथपथ शव देखकर हतप्रभ रह गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!