Breaking News

जिलाधिकारी ने दिए संपूर्ण परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी में कराए जाने के निर्देश

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

*यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराएं – जिलाधिकारी*

*परीक्षा सुचितापूर्ण शांतिपूर्वक पारदर्शी संपन्न कराएं – जिलाधिकारी*

 

उर ई जालौन

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आगामी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश परीक्षा 2022 दिनांक 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक को होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं समस्त परीक्षा प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप पूरी सुचिता पूर्ण पारदर्शिता के साथ नकल विहीन निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराई जाए। परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन कराया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किलोमीटर की परिधि में कोई भी फोटो कॉपियर एवं स्केनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णता प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर एक परीक्षा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। उन्होंने समस्त केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश दिए के समस्त परीक्षा केंद्रों पर स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरे परीक्षा के दौरान किसी भी दशा में बंद नहीं होने चाहिए ऐसा होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें संबंधित अधिकारी अभी से जाकर सीसीटीवी कैमरे पानी, विद्युत, शौचालय आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में समय से भ्रमण करते रहे ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, समस्त उपजिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!