सुनील मणि लखनऊ
लखनऊ , अमृतशील नगर उतरेठिया में डॉक्टर अमृत प्रकाश रिटायर्ड आईएएस द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर ने जनसभा को सबोधित किया । और जनता के संबोधन में उन्होंने आने वाले समय में दी जाने वाली योजनाओं के विषय में बताया और 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के विषय में बताया उन्होंने बताया यह जीत जनता जनार्दन की जीत है और जनता से किए गए वादों पर हम खरे उतरने का प्रयास करेंगे
कार्यक्रम में मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज वोरा , विधायक राजेश्वर सिंह , विधायक जय देवी , विधायक योगेश शुक्ला , विधायक अमरेश रावत ,अंजनी श्रीवास्तव , रजनीश गुप्ता , संजय सिंह , प्रमोद सिंह , विमला सिंह , सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान हुआ साथ में पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया



