Breaking News

एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली स्वच्छता अभियान रैली

 

कोंच(जालौन): सूरज ज्ञान महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के तीसरे दिन का शिविर मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे की अध्यक्षता एवं भाजपा नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि बादामसिंह कुशवाहा की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता के विषय में स्वयंसेवको को जानकारी प्रदान की गई तथा शिविर स्थल की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए दीपक मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र एवं समाज निर्माण हेतु योग्य नागरिकों का निर्माण किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर के माध्यम से आप सभी स्वच्छता हेतु जो जागरूकता पैदा कर रहे हैं वह अतुलनीय है। बादामसिंह कुशवाहा ने समस्त स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वह राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें एवं जाति, धर्म, स्थान, क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता व अखंडता के प्रति सजग एवं सचेष्ट रहें।इस दौरान स्वच्छता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राएं स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर चल रहे थे। संचालन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सुनील मुदगिल, शैलेंद्र नगाइच, मनोज पटेल, सुमित चतुर्वेदी, मुकेश रायकवार सहित एक सैकड़ा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।वहीं दूसरी ओर तीतरा खलीलपुर स्थित एमएसडी महाविद्यालय में संचालित एनएसएस इकाई द्वारा चयनित ग्राम खेड़ाबेडा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चतुर्थ दिवस महिला सशक्तीकरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी।संगोष्ठी में अतिथि के रूप में मंचासीन परिवार परामर्श केंद्र उरई की प्रभारी रानी गुप्ता, महिला आरक्षी स्मिता,परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य डॉ विनोद पाठक,जिला पंचायत सदस्य खकसीस के प्रतिनिधि रामसनेही रजक व शिक्षक रामशंकर ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी की शुरुआत की, तदुपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना गायी।महाविद्यालय के कर्मियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।संगोष्ठी में सभी अतिथियों ने उपस्थित छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की महिला हिंसा पर चुप न बैठकर सरकारी हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराने और शिक्षा, खेल समेत अन्य तमाम क्षेत्रों में स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनने हेतु प्रोत्साहित किया।इस दौरान मनोज निरंजन,अनिल निरंजन, वीरसिंह, विवेक कुमार, अंशुल निरंजन, शैलेन्द्र कुमार,बृजेन्द्र निरंजन, राजभईया, राघवेंद्र सिंह, सुनील कुमार,संतोष कुमार, डॉ बृजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!