लेखपाल,रिटायर्ड बीडीओ, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सहित चार घरों में लाखों की चोरी।
मुकदमा दर्ज।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के चरण भट्ठा रोड, कृष्णा रेजीडेंसी कालोनी की घटना।
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के चरण भट्ठा रोड कृष्णा रेजीडेंसी कालोनी में बेखौफ बदमाशों ने,लेखपाल, बी डी ओ,नर्स सहित चार लोगों के घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ले गए।सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया,और पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस 1-
रमेश कुमार,निवासी कृष्णा रेजीडेंसी कालोनी चरण भट्ठा रोड,पीजीआई लेखपाल हैं, और मोहनलाल गंज तहसील में तैनात हैं, इन्होंने बताया कि यह होली मनाने रायबरेली स्थित अपने गांव गए थे,किचन की ग्रिल हटाकर घुसे बदमाशों ने लाकर तोड़कर उसमें रखे 5लाख रुपए नकद और 08 लाख के जेवरात चुरा ले गए,घर में सोई बेटी को इसकी भनक तक नहीं लगी,रमेश कुमार ने बताया कि भतीजी का विवाह अप्रैल में होना है,उसी की तैयारी थी,उन्होंने जेवरात की रसीद भी दिखाईं।
केस 2-
राजकरण यादव , ए डी ओ पंचायत पद से रिटायर्ड हैं और, कृष्णा रेजीडेंसी चरण भट्ठा रोड पीजीआई में परिवार के साथ रहते हैं,यह भी होली मनाने परिवार के साथ राजाजी पुरम अपने घर गए थे।घटना शुक्रवार रात की है,इनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 3 हजार रुपए नकद, चांदी के बर्तन चोर चुरा ले गए हैं।
केस 3-
प्रमोद कुमार परिवार के साथ कृष्णा रेजीडेंसी कालोनी चरण भट्ठा रोड पीजीआई में रहते हैं, सीचसी डलमऊ,रायबरेली में कार्यरत हैं । चोरों ने इनके घर का ताला तोड़कर 7000 रुपए नकद, और सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद, घर में रखा डीवीआर भी उठा ले गए।
केस 4-
रमेश चंद्र निवासी कृष्णा रेजीडेंसी चरण भट्ठा रोड के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने करीब दो लाख रुपए की ज्वेलरी, और 55 हजार रुपए नकद राशि चुरा ले गए।पड़ोसी की सूचना पर घर लौटे तो देखा कि घर पर लोगों की भीड़ जुट गई है और पुलिस मौजूद है।इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है और जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।
