खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिये भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं पूजा स्थलों पर जनपदीय पुलिस को निरन्तर गश्त,ड्यूटी एवम् सघन चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है।
थाना अटरिया के ग्राम बेरसापुर में बालेश्वर शिव मन्दिर स्थित है जहां श्रावण मास सोमवार के दिन काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं तथा पूजा अर्चना करते हैं। सोमवार को ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड साकेन्द्र कुमार को मंदिर परिसर में 1 एण्ड्रॉयड मोबाइल वीवो आई-16 तथा 15 सौ रुपये गिरे हुए मिले, जिसे होमगार्ड साकेन्द्र कुमार द्वारा तत्परता से आस-पास के अन्य श्रद्धालुओं से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइल फोन व रुपये दिलीप कुमार पुत्र केशन यादव निवासी मदनापुर थाना अटरिया का है, जिन्हें बुलाकर उनका मोबाइल फोन व 15 सौ रुपये उन्हें वापस किया गया। दिलीप कुमार उपरोक्त द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।