लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के डलौना गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर बीते शुक्रवार की शाम एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही।जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।पीजीआई प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया शुक्रवा की शाम क्षेत्र के डलौना गांव के बाहर स्थित रेलवे ट्रैक पर खम्भा नम्बर 1056/39 पर एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेने के साथ आस-पास के लोगो को पहचान के लिये बुलाया गया।लेकिन सिर व चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से पहचान नही हो सकी।जिसके बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पहचान के लिये मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृतक ने निचले हिस्से में लोवर, सफेद बनियान पहन रखे था । उसकी पहचान करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
