Breaking News

45 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन हेतु 3675.00 लाख रुपए की मिली स्वीकृति |

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | प्रदेश के 45 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन हेतु साज-सज्जा एवं उपकरणों की स्थापना के लिए 3675.00 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत कर दी है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।जारी आदेश में कहा गया है कि नवनिर्मित इन 45 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन हेतु उपकरणों की स्थापना हेतु प्रति नग धनराशि 81,66,615 रुपये अर्थात कुल धनराशि 3675.00 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।जारी आदेश के अनुसार जनपद प्रयागराज के संसारीपुर एवं नेदुला, शाहजहांपुर के खुटार, महोबा के खरेला, आजमगढ़ के लाटघाट एवं कुशलगांव, मऊ के मझवारा, कन्नौज के उमरदा एवं समधन, इटावा के ताखा, कानपुर नगर के बिठूर, बरिपाल एवं नरवल, हरदोई के गोपामऊ, मुरादाबाद के शरीफ नगर, मुजफ्फरनगर के तुगलकपुर, संत रविदास नगर के दुर्गागंज, सोनभद्र के करमा,कोन एवं मद्धपुर, शामली के जसाला, महाराजगंज के गोपाला कुशीनगर के सपहा, फतेहपुर के दपसौरा, महोबा के जैदपुर, फतेहपुर के हाजीपुर गंग एवं थारियांव, बलिया के बेरूवारबारी एट सुखपुरा एवं गढ़वार, अंबेडकर नगर के बेवाना एवं राजेसुलतानपुर, मुजफ्फरनगर के बघरा, हरदोई के टोडरपुर, आगरा के अछनेरा, औरैया के बेला, मऊ के दोहरीघाट एवं परदहा, एटा के जैथरा, गौतम बुद्ध नगर के विसरख, सीतापुर के बम्हौरा चांद, बदायूं के सैदपुर, झांसी के बरुआ सागर, अलीगढ़ के जलाली तथा संत कबीर नगर के पौली एवं बेलहर कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!