गोरखपुर, । झंगहा के जंगल गौरी नंबर एक निवासी श्रीप्रकाश त्रिपाठी के दरवाजे पर खड़े टैक्टर की बैट्री व साइकिल गुरुवार चोरी हो गई। श्रीप्रकाश ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।गोला के पांडेयपुर उर्फ डड़वा बाजार के अखिलेश कुमार दूबे ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर बताया कि खेत के चारो तरफ उन्होंने कटीला तार व एंगल लगवा दिया था। चोर रात में कंटीले तार व एंगल उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।
