मेरठ, । मेरठ के दबथुवा में छोटी होली के दिन गुरुवार की देर रात शराब के नशे में आपसी कहासुनी होने के बाद पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज दिया गया है।यहां दबथुवा निवासी अशोक वाल्मीकि पुत्र समय सिंह अपने ही के पोते के साथ घर में बैठे शराब पी रहे थे। उन दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सागर पुत्र मनोज ने अपने रिश्ते के बाबा को ईंट और सिलेंडर पीट-पीटकर कर मार डाला और घर जाकर बाहर घूमने लगा उसके कपडे खून से सने देखकर ग्रामीणों ने उससे पूछा वो कोई जबाब नहीं दे सका। आरोपित सागर शराब के नशे में ज्यादा धुत था। यह मामला मृतक के स्वजन ने देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
