अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा-जालौन
कदौरा/ जालौन बीते दिनों कस्बा कदौरा निवासिनी कक्षा 8 की छात्रा जो कि 22 फरवरी की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी एव शाम होने तक घर न लौटने पर परेशान परिजनों द्वारा तलास करते हुए शाम को पुलिस को सूचना दी गई एव इंटरनेट मीडिया पर भी युवती की गुमशुदगी का इस्तेहार किया गया।
लेकिन लड़की का कोई सुराग नःही लगा वही पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गयी।
इतने प्रसार प्रचार के बाद भी लड़की को ले जाने वाले ने कोई सूचना न तो घर वालो को दी और न ही पुलिस को अगले दिन पुलिस व परिजनों की तलाश व सख्ती के चलते मालूम हुआ कि उक्त लड़की दूर के रिश्तेदार थाना आटा क्षेत्र में रुकी रही है।वही दो दिन बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षो को थाने बुलाया गया एव लड़की को भी बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
वही मामले में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा कहा गया कि उक्त लड़की अपनी माँ से नाराज होकर अपने रिश्तेदारों के यहां चली गयी थी जिसे वापस परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।