Breaking News

दूसरी बार जीते विधायक मूलचंद्र ने मतदाताओं का जताया आभार

कोंच नगर में भाजपा ने निकाला विजय जुलूस

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

कोंच। माधौगढ़-कोंच विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने शुक्रवार को मतदाताओं का आभार जताया। उनके हजारों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से नगर में भारी विजय जुलूस भी निकाला गया जिसमें कार्यकर्ता जय श्री राम, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद, मूलचंद्र निरंजन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और जमकर गुलाल उड़ा रहे थे।
उरई रोड स्थित सुप्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ विजय जुलूस में सबसे आगे विधायक मूलचंद्र निरंजन हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते हुए आभार जता रहे थे। जबकि ढोल नगाड़ों व डीजे पर लग रहे जय श्रीराम, वंदे मातरम, भारत माता की जय और मोदी योगी जिंदाबाद के नारों पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक झूमते गाते और जमकर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। नगर में जगह जगह गोले दागकर उत्साहित कार्यकर्ता खुशी का इजहार कर रहे थे। तिलक एवं माल्यार्पण कर नगरवासियों ने विधायक का स्वागत कर उनका मुंह मीठा कराया। मूलचंद्र की इस ऐतिहासिक जीत से प्रफुल्लित नगरवासियों ने कई स्थानों पर मिष्ठान्न वितरित किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भी मूलचंद्र की जीत का जश्न मनाया, गोले दागे और जमकर गुलाल उड़ाया। नगर के मारकंडेयश्वर तिराहा पर मोर्चा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ बुलडोजर बाबा की जय के नारे लगाए। विजय जुलूस में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सुनीलकांत तिवारी, प्रदीप गुप्ता, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, कमलेश चोपड़ा, शंभूदयाल स्वर्णकार, विज्ञान विशारद सीरौठिया, मिरकू महाराज, विनोद अग्निहोत्री, ओमशंकर अग्रवाल, सोनू नदीगांव, ओपी अग्रवाल, केबी निरंजन, नदीम मकरानी, शिवप्रसाद निरंजन, धर्मेंद्र राठौर, अजय रावत, सुनील शर्मा, देवीदयाल रावत, डॉ. आलोक निरंजन, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. पीडी चंदेरिया, गौरी चबोर, शीलू पड़री, विकास पटेल, रामजी निरंजन सेता, सुधीर सोनी, केशरीमल तरसौलिया, पप्पू चौधरी, सागर अग्निहोत्री, आकाश उदैनिया, आशुतोष रावत, पीपी पटेल, अवधेश धनौरा, लालजी चांदनी, दीपक गर्ग, सौरभ पुरवार, राकेश पटेल, जितेंद्र कैलिया, रामलला पटेल, विपिन निरंजन, दीपू क्योलारी, राघवेंद्र निरंजन, हरिओम पड़री, अनिल अग्रवाल, प्रभंजन गर्ग, राहुल बाबू

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!