Breaking News

ऐतिहासिक जीत के साथ फिर से विधायक बने गौरीशंकर ने शिवालय एवं गुरुद्वारे में टेका मत्था

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

उरई (जालौन) । पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम मतदाताओं का विश्वास जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल करने वाले उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने आज जहां संस्कृत महाविद्यालय के शिवालय में मत्था टेक कर वहां के प्राचार्य डॉक्टर जग प्रसाद चतुर्वेदी से आशीर्वाद लिया वहीं पर उन्होंने गुरुद्वारे राठ रोड पर संगत में पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के फिर से विधायक बनने के बाद आज सुबह उन्होंने पूरा दिन मंदिरों गुरुद्वारे में मत्था टेकने के साथ बाजार में घूम कर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। व्यापारियों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रास्ते में जो भी मिला सबका उन्होंने अपने स्तर से आभार व्यक्त किया उन्होंने संकटा माता मंदिर के अंदर विधायक बनने पर अहंकार सिख समाज के लोगों का आभार नहीं झलका। पहले कार्यकाल से व्यक्त किया इसके साथ ही आज कहीं अधिक शिष्टता और समर्पण के सुबह से ही उनके आवास पर साथ दोबारा विधायक चुने जाने के शुभचिंतकों की अच्छी खासी भीड़ बाद पहले दिन की उन्होंने शुरुआत रही जिन्होंने उरई जालौन की आज सुबह उन्होंने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के दोबारा विधायक स्थित आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चुने गए गौरीशंकर वर्मा को पहुंचकर वहां के शिवालय में पूजा शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय कि अर्चना की प्राचार्य डॉ. जगप्रसाद सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा चतुर्वेदी ने उनकी पूजा-अर्चना जनपद में फिर से सबसे अधिक मत संपन्न कराई और उन्हें क्षेत्र के अच्छे हासिल कर भाजपा का डंका बजाने विकास और जनता के विश्वास को में सफल रहे हैं उन्हें इस बार हासिल करने का आशीर्वाद दिया। 128644 मत हासिल हुए जबकि इसके बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार उनके प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा को 90696 डॉ. दिलीप सेठ, नगर पालिका मतों से संतोष करना पड़ा उन्होंने परिषद के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा दयाशंकर वर्मा को 37648 वोटों से के साथ उन्होंने बाजार में घूम कर पराजित कर क्षेत्र की जनता का फिर किया इस दौरान लेश मात्र उनके साथ ही गुरुद्वारे में साष्टांग प्रणाम कर व्यापारी समाज का आभार व्यक्त से विष्वास हासिल किया है।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!