आलमबाग,
कानपुर रोड स्थित बेहसा मे इन दिनो आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा के अंतिम दिन शनिवार शाम कथावाचक द्वारा ‘सुनी है गोकुल नगरीया, आजा आजा सांवरिया’ का मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आयोजक हरिश्चन्द्र मौर्या व सतीश मौर्या ने बताया कि सात दिवसीय आयोजित इस भागवत कथा का समापन आज ब्रहमभोज व विशाल भण्डारा संग किया जायेगा।इस आयोजन को सफल बनाने के लिये मुख्यरूप से रामऔतार मौर्या,सुभाष मौर्या व नरेश चन्द्र सहयोगी रहे।
