परिजनों से शिकायत पर उल्टा पीड़िता को ही किया प्रताड़ित , माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बिजनौर थाना क्षेत्र में बीते 5 जून की शाम बाग में अपनी माँ संग पशु चराते समय गांव के ही एक युवक ने उनकी पुत्री संग अश्लील हरकत करने लगा विरोध पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसकी सूचना पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर दे आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो परिजन अपने बेटे का पक्ष लेते हुए उल्टा उसपर ही चढ़ाई कर आरोप लगाने लगे और धमकी दिए | पीड़िता की माँ के शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार को मामले में आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है |
बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकुर ग्राम निवासी के मुताबिक वह अपन पुत्री संग बीते 5 जून की शाम गांव के बाहर धोबिन बाग मे अपने जानवर चराने ले गयी थी इतने में गांव के ही करन पुत्र महादेव वहा आ गया और मेरी पुत्री को पीछे से जकड़ लिया और पुत्री के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नाजुक अंगो संग छेड़छाड़ करने लगा जिसपर पुत्री ने विरोध किया गया तो करन भद्दी भद्दी गालिया देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया पुत्री के शोर मचाने पर माँ मौके पर पहुँच करन के चंगुल से किसी तरह अपनी पुत्री को मुक्त करा कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | आरोप है कि जब वह इस घटना की शिकायत लेकर आरोपी के घर गई तो आरोपी की माँ पिता महादेव व करन का बड़ा भाई गोविन्द मारपीट पर उतारू हो गए और उल्टा पीड़िता पर ही इल्जाम लगाने लगे और बुरा भला कह घर से भगा दिया | जिसके बाद से लगातार फब्तियां कस रहे है और प्रताड़ित कर रहे है जिससे आजिज होकर पीड़िता की माँ ने स्थानीय थाना बिजनौर पर आरोपी करन एवं उसके परिवारी जनो के खिलाफ लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |



