Breaking News

दारोगा ने निदेशक समेत तीन लोगों पर लिखाया केस

 

 

 

प्रयागराज, । शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम, आशिफ नसीम और जावेद इकबाल के खिलाफ एक और जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार रिपोर्ट केंद्रीय रिजर्व पुलिस के एसआइ अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में दर्ज करवाई है। शाइन सिटी के निदेशक समेत तीनों के खिलाफ जालसाजी कर सात लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है।मध्य प्रदेश के रहने वाले अवधेश सिंह भदौरिया केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर हैं। इस समय वह छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। हालांकि, उनका परिवार धूमनगंज क्षेत्र में रहता है। उनका कहना है कि कुछ वर्ष पहले जावेद इकबाल ने उनसे फोन पर संपर्क किया। बाेला कि प्रयागराज में कंपनी की तरफ से प्लाट बेचे जा रहे हैं। साथ ही उसने कई और बातें कहीं। इसके बाद वह अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ सिविल लाइंस स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे और बातचीत की। दो प्लांट खरीदने की इच्छा उन्होंने जताई। इसमें एक प्लाट खुद और दूसरा पत्नी के नाम पर खरीदने की बात कही। सात लाख रुपये एडवांस रुपये देकर अवधेश सिंह भदौरिया ने दो प्लाट की बुकिंग करा ली।कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन इसी बीच उनको फिर झांसा दिया गया कि कंपनी का एक विशेष आफर आया है। सात लाख रुपये निवेश करने पर 18 महीने में 14 लाख रुपये दिए जाएंगे। अवधेश इस झांसे में आ गए और सात लाख रुपये जमा कर दिया। तय समय बीतने पर उन्होंने कंपनी में संपर्क किया तो पता चला कि बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों को शिकार बनाया गया है। सभी की तरह उनको भी न प्लाट मिला और न ही रुपये। कंपनी बंद कर सभी भागे हुए हैं। कंपनी का निदेशक राशिद नसीम विदेश भाग निकला है और उस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित है। इसके बाद अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर वहां से रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!