Breaking News

सपा बसपा ने मुसलमानों को छलने का किया काम- ओवैसी

 

 

बोले बाबूसिंह, मायावती ने दलितों व पिछड़ों का किया अपमान

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

कोंच। विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण के प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को एसआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा ने एआईएमआईएम व जन अधिकार पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी मूलशरन कुशवाहा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा, सपा, बसपा पर करारे प्रहार किए। सभा में प्रत्याशी की सजातीय कुशवाहा, जाटव व मुसलमानों की हजारों की भीड़ जमा रही।

 

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सपा व बसपा ने मुसलमानों को हमेशा छलने का काम किया है और मुसलमानों को गुमराह कर उनके वोट हासिल कर अपनी राजनीति चमकाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुसलमानों को भय दिखाकर ध्रुवीकरण की राजनीति की है। ओवैसी ने कहा कि मुसलमान, दलित, मजदूर, पिछड़ों को अपने हक के लिए एकजुट होकर साथ देना होगा और सपा बसपा को तलाक देना होगा। उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर उन्हें यकीन है कि प्रत्याशी मूलशरन को सभी लोगों का प्यार मिल रहा है जिससे यह साबित हो रहा है कि मूलशरण का चुनाव जीतना निश्चित है। वहीं बाबूसिंह कुशवाहा ने अपने भाषण में कहा कि मायावती ने हमेशा दलितों व पिछड़ों का अपमान किया और बसपा में कभी भी इन दोनों समाज के नेताओं को बढ़ने नहीं दिया गया। उन्होंने कुशवाहा समाज से इस अपमान का बदला मूलशरण कुशवाहा को वोट देकर लेने का आह्वान किया। इससे पूर्व हेलीपैड पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, जिलाध्यक्ष हाजी जियाउद्दीन, महासचिव इरफान शेख, नगर अध्यक्ष असद अहमद, चुनाव प्रभारी हाफिज वाहिद हसन, यूथ जिलाध्यक्ष इमरान रजा, राजा जॉर्डन ने असदुद्दीन ओवैसी व बाबूसिंह कुशवाहा का स्वागत किया। मंच पर प्रत्याशी मूलशरण कुशवाहा ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर ओवैसी व बाबूसिंह का स्वागत किया। एआईएमआईएम कार्यकर्ता अवनेश तिवारी ने ओवैसी को चांदी की पतंग भेंट की। इस दौरान वाहिद अंसारी, चिराग हुसैन, शादाब सिद्दीकी, नदीम सिद्दीकी, अल्ताफ शेख, कासिफ हुसैन, शादबुद्दीन, कासिम अहमद, बृजमोहन कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, गयादीन, रवींद्र दोहरे, रवींद्र ओमरे, मतलूब, तुलाराम कुशवाहा, शिवकुमार बरार, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!