लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ के रिवर बैंक कालोनी स्थित यूपी स्टेट सेन्टर द्वारा संचालित इन्स्टीटयूशन ऑफ इन्जीनियर्स अपने सौ वर्ष पूर्ण करने पर शनिवार को शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया |इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में बताया कि आज इन्जीनियर्स के बल पर पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी अभूत पूर्व प्रगति हुई है। नदियों पर अनेक पुल का निर्माण हो चुका है। शहरों में अनेक फ्लाईओवर बनाये गये हैं। उन्होंने देश के विकास में अभियन्ताओं की भूमिका भी सराहना करते हुए कहा कि कुशल इन्जीनियरों की बदौलत आज हम पूरे प्रदेश में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं। इन्होंने प्रदेश के निर्माण में इन्स्टीटयूशन आफ इन्जीनियर्स के सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव, उप्र सरकार ने सौ वर्ष पूर्ण करने पर इन्स्टीटयूशन आफ इन्जीनियर्स को अपनी शुभकामनायें देते हुए कामना की इसी प्रकार अगले हजारों वर्षों तक संस्था कार्य करते हुए आगे बढती रहें। उन्होंने देश के अभियन्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने नया संसद भवन एवं सेन्ट्लविस्टा का निर्माण इन्जीनियरों के योगदान से ही सम्भव हो सका है। प्रभानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 2014 के बाद 1 करोड 24 लाख आवास निर्माणाधीन हैं जिसमें से 20 लाख मकान पुरे किये जा चुके हैं। स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत लगभग सभी ग्रामों में शौचालय निर्माण का अभूतपूर्व निर्माण कार्य किया जा चुका है। वर्ष 2014तक पूरे देश में मात्र 250किमी मेट्रो बनी थी। जबकि उसके बाद 900किमी बन चुकी है। पहले केवल 7 शहरों में मेट्रो मौजूद थी जबकि अब 22 शहरों में पहुॅच चुकी है और 28 शहरों के कार्य चल रहे हैं जो 2025 तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने भारत के इंजीनियरों द्वारा बनाई गई संचार तकनीकों से गन्ना किसानों को 214000 करोड का सीधे उनके बैंक एकाउन्ट में मिनटों में भुगतान सम्भव हो सका है। इन्जीनियरों द्वारा बनाई गई नवाचार तकनीकों के माध्यम गरीब कल्याण योजनायें हो रही । तकनीकों का इतना अधिक और अच्छा विकास हुआ है कि पीसीएस परीक्षा का परिणाम 8 माह में ही घोषित करना सम्भव हुआ है। अब 2 करोड बच्चों को यूनीफार्म, जूते वगैरह समय पर एवं सही लाभार्थी को उपलब्ध कराना सम्भव हो गया है।
इस अवसर पर संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० हेमन्त ठाकरे ने अपनी शुभकामनायें देते हुए सभी अभियन्ताओं को अपने प्रधानमंत्री का भारतीय अर्थ व्यवस्था पांच ट्रिलियन डालर पहुॅचाने का स्वप्न पूर्ण करने में पूरा सहयोग देने का आवाहन किया | वी बी सिंह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि इन्स्टीट्यूशन ऑफ इन्जीनियर्स की उप्र शाखा की स्थापना वर्ष 1921 में कैसरबाग स्थित अमीरूद्दौला लाइब्रेरी भवन में की गई थी जोकि रीवर बैंक कालोनी स्थित वर्तमान भवन में वर्ष 1958 में शिफ्ट किया गया जिसका लोकार्पण तत्कालीन केन्द्रीय जल एवं विद्युत हाफिज मोहम्मद इब्राहिम द्वारा किया गया था। मर्सरत नूर खॉ, अध्यक्ष, उप्र स्टेट सेन्टर द्वारा उपमुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव तथा अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि दुर्गा शंकर मिश्र को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अन्त में संस्था के मानद सचिव डा० जसवन्त सिंह ने इस शताब्दी दिवस के महान अवसर पर सबकी शुभकामनाओं के लिए संस्था की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
