खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 280 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 28 लाख रूपये आंकी गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बड्डूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ तस्कर बाबादीन उर्फ मो० अहमद पुत्र हामिद निवासी ग्राम सोहीपुर दीपपनाह को कतुरीकला के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 280 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
