Breaking News

मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में एनएसएस शिविर में बोलते प्राचार्य डॉ टी आर निरंजन

 

 

कोंच- मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित किये गए एनएसएस शिविर में जल संरक्षण के महत्व को बताया गया।

रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के आयोजक शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार तिवारी ने स्वयं सेवकों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और सभी से पानी की बर्बादी को रोकने की अपील की इस मौके पर छात्रा साक्षी मिश्रा बाटर हार्वेस्टिंग को जल संरक्षण का सबसे अच्छा उपाय बताया वही प्रगति पटेल ने कहा कि जल है तो कल है छात्रा अनामिका ने कहा कि हमे पानी की एक एक बूंद का संरक्षण करना ही होगा छात्र अंकित पटेल ने कहा कि सबरमल्सबल पम्प का प्रयोग पानी निकालने के लिए कम से कम ही करना चाहिए छात्रा रजिया खान ने कहा कि जल की कीमत को समझना होगा तभी जल संरक्षण हो सकता है इस दौरान हिमांशु निरंजन,अजीत कुमार, आदि छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम के समापन शस्त्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ टी आर निरंजन ने कहा कि पृथ्वी के सभी जीवों के लिए जल एक अम्रत के समान है जल एक प्राकृतिक अमूल्य संपत्ति है बिना जल के जीवन असंभव है इस लिए जल का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करें या दौरान आशुतोष वर्मा,मधु अंजली सोनिया, नीतू कान्ती आदि स्वंय सेवक मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन ने किया सम्मानित

        खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण लखनऊ, शिक्षक दिवस के मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!