खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
नगराम लखनऊ, शिक्षक दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा में बच्चों ने शिक्षकों को फूल मालाओं से लाद दिया तथा उपहार में अपने हाथों से बनाई हुई शुभकामना कार्ड तथा कलम भेंट किया । प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने बताया आज बच्चों का प्यार पाकर मन गदगद हो गया । बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय के बारे में बताया गया । गुरु का सम्मान करने के लिए बच्चों में होड़ मची रही । बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया । उधर बेसिक विद्यालय बल सिंह खेड़ा के समाजसेवी उपस्थित रहे और शिक्षण स्टाफ अनिल कुमार वर्मा,वंदना,अंजू रानी,समा सचान , उर्वी त्रिपाठी, सुरेश कुमार, सविता पाल,रश्मि,भोला सिंह आदि शिक्षकों का सम्मान माल्यार्पण अंग वस्त्र डायरी ,कलम उपहार देकर किया गया । इस अवसर पर फूलचंद, अमरेश कुमार ,अमित कुमार ,सर्वेश कुमार, श्याम , लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे।



