ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां पुलिस ने बीते गुरूवार को अभियान चलाकर एक तस्कर को दस ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने तस्कर के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया बीते गुरूवार को उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार व निशान्त ने सिपाही मोहित शर्मा के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी नटौली-गड़रिनखेड़ा मार्ग पर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक तस्कर के खड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्कर संजीत निवासी नटौली थाना निगोहां को एक प्लास्टिक की पिपिया में भरी दस ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ धर दबोचा।तस्कर के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।