
IND vs ENG, 5वां टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू हो गया है. एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की. लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने पांच अहम विकेट 98 पर गंवा दिए। हालांकि, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने मिलकर न केवल टीम को पुनर्जीवित किया बल्कि उसे मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 300 के पार ले गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए थे। रविंद्र जडेजा 163 गेंदों में 83 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी उनका साथ दे रहे हैं.
इससे पहले भारत के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी की शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों ने शुरू में संभलकर खेलने की कोशिश की लेकिन उसके बाद दोनों 46 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। एंडरसन के हाथों पुजारा 13 और गिल 17 रन बनाकर आउट हो गए। हनुमा विहारी को लाइफलाइन मिली लेकिन वह भी 20 रन बनाकर चलते रहे। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। कोहली 11 और श्रेयस 15 रन बनाकर पॉट्स का शिकार हुए।
एक समय भारत की आधी टीम 98 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी और मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन उसके बाद पंत और जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला और मजबूत साझेदारी बनाई। पंत ने 146 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
Source-Agency News
