हाइलाइट
- भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा।
- ये होंगे पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर के 100 मैच।
- विराट कोहली से पहले अब तक कुछ ही खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट खेले हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आने वाली चार तारीखें बेहद खास होने वाली हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से खेला जाएगा। विराट कोहली के टेस्ट करियर के लिए यह मैच काफी अहम है। मोहाली में होने वाला यह टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा। किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलना एक बड़ी उपलब्धि होती है। बहुत कम खिलाड़ी ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेल पाए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले हैं
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत का कोई दूसरा दिग्गज 200 टेस्ट नहीं खेल सका। इस मामले में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का है, जिनके नाम 163 टेस्ट मैच हैं। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट खेले हैं। अनिल कुंबले ने भी 132 और कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट खेले हैं। सुनील गावस्कर के नाम 125 टेस्ट और दिलीप वेंगसरकर के नाम 116 टेस्ट हैं। सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट और इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट खेले हैं। वहीं 103 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. अब विराट कोहली 99 टेस्ट खेल चुके हैं और जैसे ही वह मोहाली टेस्ट में 4 मार्च को मैदान में उतरेंगे, उनके 100 टेस्ट हो जाएंगे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन 99 टेस्ट पर अटके, पुजारा भी 95 . पर अटके
भारत के लिए क्रिकेट खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन कुछ ही इस सपने को पूरा करते हैं, जबकि कुछ चुनिंदा और खास खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेल सकते हैं। खास बात यह है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 99 टेस्ट खेलकर ही रह गए, वह अपने 100 टेस्ट नहीं खेल सके। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 95 टेस्ट खेले हैं। उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है, यह नहीं जानते कि क्या वह अब टेस्ट में वापसी कर अपने 100 टेस्ट खेल पाएंगे।
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर : 200
राहुल द्रविड़ : 163
वीवीएस लक्ष्मण: 134
अनिल कुंबले: 132
कपिल देव : 131
सुनील गावस्कर : 125
दिलीप वेंगसरकर: 116
सौरव गांगुली: 113
इशांत शर्मा : 105
हरभजन सिंह : 103
वीरेंद्र सहवाग: 103
विराट कोहली: 99
Source-Agency news