ICC वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को बीते हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ट्रेविस हेड ने मार्नश लाबुशेन के साथ मिलकर ऐसी पारी खेली थी जिसने भारतीय फैंस को कभी न भूलने वाला दर्द दिया था। एक बार फिर ट्रेविस हेड ने अहमदाबाद के कारनामे को दोहराया है। संयोग की बात ये है कि हेड के बल्ले से 19 तारीख को फिर से तूफानी पारी निकली और इस बार शिकार बना इंग्लैंड। दरअसल, नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 19 सितंबर को मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के तूफानी शतक से 300 से ज्यादा रनों का टारगेट महज 44 ओवर में चेज कर लिया। इस जीत के दौरान ट्रेविस हेड और ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
हेड-लाबुशेन ने ढाया कहर
दिलचस्प बात ये रही कि ट्रेविस हेड ने 19 नवंबर 2023 के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए ये कमाल किया जिसमें उन्हें साथी बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन का पूरा साथ मिला। एक साल पहले अहमदाबाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब दोनों बल्लेबाजों ने भारत को उसी के घर में हराकर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाला था। तब ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी जबकि मार्नश लाबुशे ने नाबाद 58 रन बनाए थे।
5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के नाबाद 154 रन और मार्नश लाबुशेन के नाबाद 77 रनों की पारी की बदौलत 316 रनों का टारगेट 36 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हेड ने 129 गेंदों पर 20 चौके और 5 छक्कों के दम पर 154 रनों की पारी खेली। वहीं, लाबुशेन ने 61 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5वें सबसे बड़े सफल रन चेज के रिकॉर्ड की बराबरी की। साथ ही ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार 13वीं वनडे जीत है। अक्टूबर 2023 के बाद से ऑस्ट्रेलिया लगातार 13 वनडे मैच अपने नाम कर चुकी है।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सफल रन चेज
- 359 बनाम भारत, मोहाली, 2019
- 334 बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 2011
- 330 बनाम साउथ अफ्रीका, गक्बरहा, 2002
- 316 बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1998
- 316 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*
वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीत
- 21 – ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 – मई 2003)
- 13 – श्रीलंका (जून 2023 – सितंबर 2023)
- 13* – ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 – जारी)**
- 12 – साउथ अफ्रीका (फरवरी 2005 – अक्टूबर 2005)
- 12 – पाकिस्तान (नवंबर 2007 – जून 2008)
- 12 – साउथ अफ्रीका (सितंबर 2016 – फरवरी 2017)