खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचली खेड़ा बैराज इंदिरा नहर मे पुल के पास लाश उतरती मिली, ग्रामीणों के अनुसार ,युवक के शरीर पर कले और भगवा रंग की टी शर्ट और नीले कलर की जींस है ,ग्रामीणों ने तुरंत सूचना की और मौके पर नगराम पुलिस पहुंची, मृतक दिनेश कुमार थारू पुत्र राम करन उम्र 30 वर्ष निवासी सबुवापुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी की पहचान हुई ,पारिवारिक जनों को सूचित कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया मृतक दिनेश कुमार के पारिवारिक जनों को सूचित कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।