कोंच- गांव में महिलाओं और किशोरियों को स्वस्थ रखने एवँ उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के लिए एनआरएलएम6 की स्वास्थ सखियों के कार्यो की समीक्षा विकास खण्ड में जिला मिशन प्रबन्धक के द्वारा की गई।
गाँव मे चल रहे महिला स्वयं सहायता समूह की महिला को गांव में स्वास्थ्य सखी बनाया गया है इसके लिए इन्हें अलग से दो हजार रुपये का मानदेय सरकार द्वारा किया जा रहा है स्वस्थ सखी गाँव मे स्वास्थ्य सम्बन्धी गाँव मे किशोरियों महिलाओ और गर्भवती महिलाओं को दे रही है मंगलवार को इनके द्वारा अबतक किये गए कार्यो की समीक्षा जिला मिशन प्रबन्धक मयंक गोस्वामी के द्वारा की गई सयुक्त विकास खण्ड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता की देख रेख में कई गई समीक्षा बैठक में स्वस्थ सखियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने कार्य पूरी लगन से करें यदि कोई महिला किशोरी बीमार है तो उसे उपचार उपलब्ध कराने में भी मदद करें बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे उन्हें पोस्टिक आहार उपलब्ध कराने और व्यायाम की सलाह भी दे इस दौरान एडीओ सी रमेश वर्मा,ब्लॉक प्रबन्धक प्रवीण जैन एवँ विमल राकेश किरन, प्रभा देवी, अंजू देवी ज्योति सहित कई स्वास्थ्य सखिया मौजूद रही।