आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर क्षेत्र के सैसावीर मंदिर के निकट एक किशोर को भटकता देख स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम किशोर को स्थानीय थाना ले गई। किशोर मूकबघिर होने के कारण पुलिस को अपने माता पिता का नाम पता नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने अथक प्रयास कर किशोर के परिजनों की तलाश किया और किशोर को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। इस दौरान अपने बेटे को तलाश कर रहे परिजनों ने पुलिस की काफी प्रशंसा की। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह चौकी क्षेत्र विजयनगर के सहसोवीर मन्दिर के पास एक बच्चे के परिजनों से
बिछडकर भटकने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल सूचना पर पुलिस द्वारा बच्चे से माता पिता के बारे में जानकारी की गयी किन्तु बच्चा मूकबधिर होने के कारण अपने माता पिता का नाम व पता नहीं बता पा रहा था। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाकर सघन गस्त करते हुए देखभाल क्षेत्र व आसपास के थानो को सूचित करते हुए बच्चे के माता पिता को खोजने का प्रयास किया गया तथा सीडब्लूसी को सूचना दी गयी। अथक प्रयास के बाद जानकारी मिला कि किशोर सदरौना कालोनी थाना पारा का रहने वाला है जो मूकबधिर है बच्चे के परिजनों को तलाश कर अवगत कराया गया तत्पश्चात बच्चे के पिता चन्द्रप्रकाश सिंह व माता कविता सिंह निवासी गोकुल ग्राम बीबीखेडा आवास विकास कालोनी थाना पारा लखनऊ को सुपुर्द किया गया। इस दौरान अपने बेटे की तलाश में इधर उधर भटक रहे किशोर के परिजन अपने बेटे को सकुशल वापस पाकर पुलिस की काफी प्रशंसा की है।
