कानपुर: फजलगंज में कारोबारी प्रेम किशोर, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या व लूटपाट करने वाले आरोपितों गौरव शुक्ला व हिमांशु चौहान को कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और आरोपितों का बैग व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। वारदात के बाद आरोपितों ने ये सभी वस्तुएं कानपुर देहात के झींझक में नहर के पास फेंक दी थीं। बरामदगी के बाद इन वस्तुओं को फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।फजलगंज थानाक्षेत्र में उचवां मोहल्ला निवासी परचून दुकानदार प्रेम किशोर, उनकी पत्नी ललिता और 12 वर्षीय बेटे नैतिक की एक अक्टूबर की रात बेरहमी से सिर पर वार करके और गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने वारदात का राजफाश करते हुए इटावा निवासी गौरव शुक्ला उर्फ शिवम व उसके साथी हिमांशु चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपितों ने बताया था कि उन्हें पता लगा था कि प्रेम किशोर बिधनू की गंगापुर कालोनी में नया मकान बनवा रहे हैं। इससे उन्हें उनके घर में काफी माल मिलने की संभावना थी। वारदात के लिए वह एक अक्टूबर की रात बहाने से आकर घर में रुक गए थे और देर रात वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच हजार रुपये नकद बरामद दिखाए थे, लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस के राजफाश से संतुष्ट नहीं है और स्वजन का कहना है कि बदमाश घर से लाखों के जेवर लूट ले गए थे।शनिवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस कोर्ट के आदेश पर जेल से दोनों हत्यारोपितों को तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर निकली। पहले फजलगंज थाने लाकर आरोपितों से पूछताछ की गई और फिर थाना प्रभारी उन्हें लेकर कानपुर देहात के झींझक नहर के पास पहुंचे। नजीराबाद एसीपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपितों ने झींझक नहर के पास अपने खून से सने कपड़े में वारदात में प्रयुक्त चाकू लपेटकर फेंक दिया था। कपड़े व चाकू बरामद कर लिया गया है। इसके बाद आरोपितों के घर से उनका बैग भी बरामद कर लिया गया। फोरेंसिक लैब से बैग व कपड़ों पर लगे खून का मृतकों के खून से मिलान भी कराया जाएगा। रविवार को क्राइम सीन देखा जाएगा। इसके लिए फोरेंसिक टीम से संपर्क किया जा रहा है।