लुटेरों के पास अवैध देशी तमंचा,तीन चेन ,एक चेन का टुकड़ा व बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद,
राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेन स्नैचिंग की घटना को दे चुके हैं अंजाम,
आलमबाग।
राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों को पीजीआई व आशियाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। लुटेरों के पास पुलिस को घटना में उपयुक्त बिना नंबर प्लेट की काले रंग की मोटरसाइकिल समेत एक अवैध देशी तमंचा ,जिंदा कारतूस,तीन सोने की चेन ,एक चेन का टुकड़ा,हजारों रुपये की नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है।
पीजीआई कोतवाली पहुंचे एडीसीपी मो कासिम आब्दी ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि लखनऊ के पीजीआई, कृष्णा नगर, आशियाना,गुडम्बा,गाजीपुर व इंदिरा नगर में चेन लूट की घटना को अंजाम दे चुके दो शातिर बदमाशो को मुखबिर की। सूचना पर बरौली रेलवे क्रासिंग वृन्दावन के पास से बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आये लुटेरों के पास से पुलिस को घटना में उपयुक्त बिना नंबर प्लेट की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल समेत एक अवैध 12बोर का देशी तमंचा ,एक जिंदा कारतूस,तीन सोने की चेन ,एक चेन का टुकड़ा,हजारों रुपये की नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में शातिरो ने अपना परिचय संजय उर्फ त्रिनेत्र उर्फ त्रिदेव पुत्र रमेश निवासी थाना झींझक जनपद शामली व कपिल कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी थाना झींझक जनपद शामली के रूप में दिया है।शातिरो को दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर आर्म्स एक्ट के धारा की बढ़ोतरी कर जेल भेज दिया गया है।
