मिश्रित सीतापुर
संवाददाता गगनलता मिश्रा
कोविड का पालन करते हुए गाँव में रैली निकली गई | कार्यक्रम में प्रधान अरविन्द कुमार, सहायक अध्यापक राम विजय मौर्या, संतोष कुमार, शबनम गौतम के अलावा राम लखन यादव, गुड्डू, श्रीमती कमला, लक्ष्मी आदि कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया, प्रधान द्वारा कायाकल्प योजना क़े अंतर्गत स्कूल में करवाए जा रहे कार्य के लिए प्रधानाध्यापक ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए प्रधान का आभार ब्यक्त किया, जिस पर प्रधान द्वारा आश्वासन दिया गया कि विद्यालय में किसी भी तरह की कोई कमी रह जाय तो उसे तुरंत ठीक करना मेरी प्राथमिकता है |उन्होंने बताया कि गाँव का वोट प्रतिशत 90 के ऊपर ले जाने के लिए प्रयास जारी है । उन्होने कहा कि लोकतंत्र का ये पर्व सभी के लिए होली, ईद, दीपावली पर्व से कम नहीं है |
