(एसडीएम ने अवैध स्टैंड संचालको पर कार्यवाही के लिये पुलिस को लिखे थे दो पत्र,फिर भी नही हुयी थी कार्यवाही)
(अवैध वसूली व मारपीट के शिकार पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया संचालक व गुर्गो पर मुकदमा)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के पीछे सड़क कब्जा कर अवैध स्टैंड संचालक व गुर्गो पर एसडीएम के द्वारा लिखे गये दो पत्रो के बाद भी पुलिस पूरे मामले में संचालक के बचाव में जुटी रही,हालाकि समाचार पत्रो में क ई दिन तक प्रमुखता से खबरे प्रकाशित होने के बाद अवैध स्टैंड संचालक की पिटाई व वसूली का शिकार वाहन चालक आदित्य साहू ने हिम्मत जुटाकर आगे आकर पुलिस से गुरूवार को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद पुलिस ने अवैध स्टैंड के संचालक मोनू सिहं उर्फ रावण निवासी बक्खाखेड़ा समेत उसके अज्ञात गुर्गो पर अवैध वसूली व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।ज्ञात होमोहनलालगंज तहसील के पीछे से गुजरी सड़क कब्जा कर अवैध रूप से बीते डेढ साल से अवैध स्टैंड का संचालन किया जा रहा था,स्टैंड संचालक बकायदा मोहनलालगंज तहसील लिखी पर्ची वाहन चालको से वसूली के बदले थमाते थे जिसमें दो पहिया,चार पहिया वाहनो की वसूली की दरे लिखी होती थी।यही नही अवैध स्टैंड संचालक व गुर्गे स्थानीय लोगो के विरोध पर मारपीट पर उतारू हो जाते थे।पूरे मामले की समाचार पत्रो में खबरे प्रकाशित होने के बाद उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य के अवैध स्टैंड संचालको पर कार्यवाही के लिये लिखे दो पत्रो के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही से कतरा रही थी,तहसील के किसी कर्मचारी की सलिप्ता की भनक लगने पर एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी थी,लेकिन पुलिस से लेकर तहसीलदार ने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अवैध स्टैंड का संचालन कर वसूली करने वाले मोनू सिहं रावण समेत उसके अज्ञात गुर्गो पर वसूली व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।