खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र के गांव की सड़क पर ईंट भट्ठा मालिक द्वारा गीली व सूखी मिट्टी गिरकर सड़क का अस्तित्व समाप्त कर राहगीरों तथा स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के आवागमन में बाधा पहुंचाने के संबंध में एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को सौपकर कारवाई की मांग की है।
क्षेत्र के ग्राम मुड़िया कैल निवासी रामनिवास, मुकेश सिंह, सरवन कुमार, रमेश सिंह व अन्य ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को शिकायती पत्र सौप कर बताया कि पवन ब्रिक फील्ड मालिक द्वारा दिन रात अवैध खनन कर सड़क से मिट्टी ढोई जाती है। जेसीबी व ट्रालियों से सड़क पर गिराई गई मिट्टी से जरा सी बारिश होने से कीचड़ में तब्दील होकर जानलेवा बन जाती है। विगत दिनों बारिश होने के कारण चार पहिया वाहन सड़क से फिसल कर खाई में चला गया जिससे उसमे सवार लोगो की बाल बाल जान बची। किसी प्रकार ट्रैक्टर से खिंचवाकर वाहन को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि जरा सी बारिश से सड़क कीचड़युक्त हो जाती है जिस कारण कई गांवों से निकलने वाले स्कूली बच्चे तथा ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के अलावा अन्य गांवों के लोगों के लिए भी मात्र यही एक मार्ग आवागमन के लिए है। मजबूरन चोटिल होने के बावजूद इसी मार्ग से घर जाना होता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त भट्ठा मालिक लेखपाल से साठ गांठ कर ईंट पथान भी कर रहा है। ग्रामीणों ने भट्ठा मालिक द्वारा अवैध खनन कर सड़क पर गीली, सुखी मिट्टी ढोने व गिराने से रोकवाकर उचित कारवाई की मांग की है।