सौरभ झा
कोंच(जालौन):विधानसभा चुनाव में आगामी 20 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को नगर में गुलाबी गिरोह की महिला सदस्यों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमें उन्होंने नारा दिया कि ‘चौका चूल्हा रोज रोज मतदान एक रोज’। चंदकुआं स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने मतदान की शपथ ली।
नगर पालिका कार्यालय के पास जुटी गुलाबी गिरोह की सैकड़ा भर महिलाओं को गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। रैली में स्लोगन लिखीं तख्तियां व बैनर लेकर महिलाएं नारे लगाते हुए चल रही थीं ‘चौका चूल्हा रोज रोज मतदान एक रोज’। उक्त रैली रामगंज बाजार, सर्राफा बाजार, मानिक चौक, लवली चौराहा, स्टेट बैंक होकर ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआं पहुंची जहां प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की प्रणेता महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया। इस दौरान गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में जनता का एक एक वोट कीमती है क्योंकि इस एक वोट से लोक कल्याणकारी सरकार बनती है अतः महिलाओं को घर के सारे काम छोड़ कर सबसे पहले अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करने को यह रैली निकाली गई है। रैली में नीलिमा, मांडवी, रेशमा, संतोष, प्रेमवती, बेटीराजा, मुन्नी, बेबी, चंदा, अनीता, महादेवी, सरोज, भूरी, लक्ष्मी, भगवती, फूलारानी, शिल्पी, सगुन, रजनी, देवकुंवर, शांति, रेखा सहित तमाम महिलाएं शामिल रहीं।