Breaking News

मोहनलालगंज विधानसभा से त्रिकोणीय मुकाबले में बसपा प्रत्याशी भारी

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

राजधानी की नौं विधानसभा सीटों में से एक मोहनलाल गंज विधानसभा सीट है। इस सीट का ज़िक्र इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इस सीट पर अब तक कभी कमल नहीं खिल सका भाजपा से टिकट पाने के लिए इस सीट से आधा दर्जन लोग दावेदारी कर रहे थे लेकिन पार्टी आलाकमान ने अंत में अमरेश कुमार को प्रत्याशी घोषित कर सभी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। वहीं दूसरी ओर सपा ने पहले मौजूदा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर को टिकट दिया लेकिन फिर बाद में विधायक का टिकट काट पूर्व सांसद सुशीला सरोज को प्रत्याशी बनाया राजनीति के जानकारों का कहना है कि इसके पीछे की वजह यह हो सकती है कि दो बार से इस सीट पर सपा का कब्जा है जिसके चलते पूर्व सांसद सुशीला सरोज को इस सीट पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी ज्ञात हो कि पूर्व में सुशीला सरोज को मलिहाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन बाद में उनका टिकट बदल कर मोहनलालगंज से कर दिया गया। मौजूदा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सुशीला सरोज को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उधर बात करें बसपा की तो बसपा ने देवेन्द्र कुमार को मैदान में उतारा है। देवेन्द्र लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय भी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा को महज़ पाँच सौ वोट से यहाँ पर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार बसपा ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी सूत्रों की माने तो आगामी दिनों में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित कर सतकी है।

 

*हैट्रिक के इंतज़ार में सपा, कमल कभी खिला नहीं*

 

मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी पिछले दो विधानसभा चुनावों से जीत दर्ज कर रही है और इस बार भी यहाँ से जीत की हैट्रिक लगाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा के लिए इस सीट पर जीत हांसिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी तभी कमल खिल पाएगा क्योंकि कभी भी मोहन लालगंज विधानसभा सीट भाजपा के खाते में नहीं गई।

About Author@kd

Check Also

भाजपा मंडल अध्यक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    खबर दृष्टिकोण संवाद   जौनपुर, बदलापुर। भाजपा के मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!