सीतापुर, । लक्ष्मणपुर-फतेहनगर में दो पक्षों के विवाद में जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। इस घटना में दोनाें पक्षों के 14 लोग घायल हुए हैं। इसमें इलाज के दौरान एक किशोरी की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। इस घटना में मछरेहटा पुलिस की घोर लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल, विवाद की सूचना पुलिस को पहले भी मिली थी लेकिन, तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन था, इसलिए दोनों पक्षों को समझा दिया गया था।लक्ष्मणपुर में रहने वाले बराती पुत्र बिलाल व सत्रोहन पुत्र ग्यारी के बीच करीब डेढ़ माह से दरवाजा रखने को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार गाली-गलौज भी हो चुका था। तहसील अधिकारियों से भी शिकायत की गई। दीवानी न्यायालय में भी वाद दायर किया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बुधवार देर शाम करीब आठ बजे दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दरवाजा रखने को लेकर विवाद होने लगा। गाली-गलौज और लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हुए। सत्रोहन पक्ष की 15 वर्षीय काजल पुत्री स्व. हरीश के सिर में डंडा लगा। उपचार के लिए उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …