ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव परिवार जनपद में पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए प्रयासरत है। जनपद के साथ ही पूरे प्रदेश में दीर्घकाल से प्रयास कर रहे सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा के साथ ही हजारों की संख्या में जुड़े शिक्षकों और बच्चों ने विगत दो माह में ही लगभग 3500 पौधों को रोपित कर उनके संरक्षण में लगे हैं। भारत के सबसे बड़े उद्यमी रतन नवल टाटा की मृत्यु पर पूरे देश में शोक का माहौल है, एक बिजनेस टायकून होने के बावजूद रतन टाटा महान समाजसेवी रहे, गरीब बच्चों की शिक्षा से लेकर पर्यावरण की सुरक्षा तक उनके योगदानों की तुलना भी नही की जा सकती। ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव से शुरू हुआ अभियान आज पूरे प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने का संकल्प लेकर चल रहा है। टाटा जैसे महान देशभक्त और भारत को विश्वपटल पर आर्थिक रूप से स्थापित करने के अनेकों आयामों को लेकर ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव ने दशहरा के पर्व से पूर्व ही उन्हें 86 वर्ष की आयु तक देशसेवा करने हेतु कुल 86 पौधे रोपित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया है। इस मुहिम को शुरू करने वाले मुख्य संयोजक अनूप मिश्र और सह संयोजक प्रदीप वर्मा ने कहा कि उनकी स्मृति में रोपित किए पौधे उनके कार्यों को जीवन्त रूप में हम सभी के सामने रखेंगे, साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि सभी रोपित किए जाने वाले पौधे देववृक्ष हों ऐसा प्रयास किया जाएगा।