मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरामनखेड़ा गॉव में शुक्रवार को खेत में बकरी जाने की विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भेजा है।हीरामनखेड़ा गॉव निवासिनी संगीता पत्नी बेचा लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बकरी गांव के ही पप्पू पुत्र छोटेलाल के खेत में चली गई थी जिसके कारण पप्पू, संतोष प्रेमा ने लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़िता को बुरी तरह मारा व जान से मारने की धमकी दी वहीँ प्रेमा पत्नी पप्पू पासी ने भी लिखित तहरीर देकर बताया कि बकरी द्वारा फसल चरने के विरोध में दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के सामने लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई दोनों पक्षों ने एक दूसरे के प्रति मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं घायल आधा दर्जन लोगों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
